BIHAR CRIME - नवादा पुलिस ने की कार्रवाई, जख्मी ने लगाया कई आरोप, आगे की जांच में जुटी पुलिस

BIHAR CRIME - जमीन पर कब्जा करने के इरादे के गांव के दबंग ने आधी रात को एक घर में घुसकर महिलाओं सहित पूरे परिवार के साथ मारपीट की। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

BIHAR CRIME - नवादा पुलिस ने की कार्रवाई, जख्मी ने लगाया कई आरोप, आगे की जांच में जुटी पुलिस
दबंगों ने परिवार पर किया हमला- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA - बिहार के नवादा जिले में दबंगों की दादागिरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। नारदीगंज थाना क्षेत्र के परड़िया गांव में बीती रात कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें दबंगों ने घर की महिलाओं पर भी हमला किया है।  हालाांकि, फिर पुलिस प्रशासन हरकत में आई और बड़े आधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया। इसका परिणाम ये हुआ कि नारदीगंज थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने मामले में कार्रवाई की। इसके बाद 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। 

मामले पर थाना प्रभारी ने अपने वीडियो बयान में कहा कि यह जमीन विवाद का मामला है, जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। वहीं जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से सुनील यादव और दूसरा पिंटू कुमार है। थाना प्रभारी ने शनिवार को इस मामले की पूरी जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। सबसे पहले थाना प्रभारी ने प्राथमिक की दर्ज की।

घटना में घायल हुए लोगों के नाम

घटना में कुंदन पांडेय, उनकी पत्नी पूनम देवी, मां ललिता देवी, भाई मोनू पांडेय और भाभी ललित कुमारी घायल हुए हैं। पीड़ित कुंदन पांडेय के अनुसार, उनके मामा की मृत्यु के बाद गांव के सुनील यादव और अन्य लोग उनके घर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। आरोपी लगातार परिवार को धमका रहे थे और घर को 2 लाख रुपये में बेचकर चले जाने की मांग कर रहे थे। रात में अचानक घर में घुसकर हमलावरों ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया।

पहले पुलिस बोली कुछ नहीं होगा

पुलिस ने घायलों को पहले नारदीगंज अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि इससे पहले भी थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।  वर्तमान में सभी घायलों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम लोगों में डर का माहौल है।

 रिपोर्ट - अमन सिन्हा

Editor's Picks