Bihar News: 'लॉटरी में आपने सोने के कंगन जीते हैं'... युवती को झांसा देकर साइबर ठगों ने कर दिया बड़ा कांड, महिला के उड़े होश

Bihar News: कटिहार में साइबर ठगों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। साइबर ठगों ने युवती को झांसा देकर लाखों की ठगी की है। पढ़िए आगे...

साइबर ठगी
Cyber ​​fraud with a girl- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में साइबर अपराधियों का ताडंव जारी है। साइबर अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।  साइबर अपराधियों ने एक बार फिर एक युवती के साथ लाखों की ठगी की है। मामला कटिहार का है। जानकारी अनुसार ठगों ने लॉटरी के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। 

युवती को लगाया चूना

जानकारी अनुसार साइबर ठगों के जाल में फंसकर कटिहार की एक युवती को 4 लाख 70 हजार रुपये गंवाने पड़े। मामला बलिया बेलौन थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता को एक फर्जी कॉल आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसने लॉटरी में सोने के कंगन जीते हैं। झांसे में आकर युवती ने ठगों के बताए अनुसार रकम ट्रांसफर कर दी।

लॉटरी के नाम ठगी

जब उसे ठगी का एहसास हुआ, तो उसने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फर्जी लॉटरी, बैंक अपडेट और इनाम के नाम पर हो रही ठगी से सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान कॉल्स पर विश्वास न करें और किसी भी तरह की वित्तीय जानकारी साझा करने से बचें।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Editor's Picks