Patna Crime News : पटना में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर सगे भाई-बहन को गोलियों से भूना, इलाके में मचा हड़कंप
Patna Crime News : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां घर में घुसकर अपराधियों ने सगे भाई-बहनों को गोली मार दी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

Patna Crime News : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। खाकी के खौफ से पूरी तरफ बेखौफ अपराधियों के तमंचे लगातार आग उगल रहे हैं। हद तो ये कि क्या दिन क्या रात जब मर्जी तब धाय धाय की गूंज से पटनावासियों में दहशत तारी हो रही है। इसी क्रम में बुधवार की दरमियानी रात दुःसहसी अपराधियों ने घर में घुस कर जानीपुर थाना क्षेत्र के हुलास चक इलाके में एक शख्स और महिला को ताबड़तोड़ गोलियों मार दी और फरार हो गए। खुरेजी की इस घटना से पूरा इलाका सहम उठा है। वहीं एहतियातन मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस इस दुस्साहसिक वारदात की जाँच में जुट गई है।
भाई बहन को मारी गई गोलियां
खुरेजी की इस वारदाता में घायल हुए महिला और पुरुष की पहचान पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के हुलास चक इलाके निवासी सगे भाई बहन के तौर हुई है। भाई का नाम अनीश कुमार उर्फ दिलीप कुमार और उनकी बहन एबी कुमारी के तौर पर हुई। एबी कुमारी को दो दो गोलियों मारी गई है। उनके हाथ और सीने में गोली लगी है। बुरी तरह जख्मी एबी कुमारी NMCH में कार्यरत बताई जाती है। वहीं उनके भाई अनीश के पैर में गोली मारी गई है। दोनों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया।
डॉग स्क्वायड,एफएसएल और सीसीटीवी फुटेज
दो लोगों पर घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियों बरसाए जाने की खबर मिलते ही स्थानीय थानेदार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले के बाबत शुरुआती तफ़्तीश की शुरुआत करते हुए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया। घटना स्थल के आसपास से फॉरेंसिक टीम द्वारा जहां साक्ष्य इकट्ठा किए गए साथ ही डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई है ताकि खुरेजी की वारदाता को अंजाम देने वाले अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
जांच में पुलिस
न केवल घर के अंदर बाहर बल्कि आसपास के इलाकों की गहनता से छानबीन की जा रही है। साथ ही पुलिस दस्ते द्वारा आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अपराधी किस दिशा से आए और घटना को अंजाम देकर कहां गए। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई ठोस सुराग हाथ लग सकता है।
पटना से कुलदीप की रिपोर्ट