bihar crime - हाजीपुर में एनआरआई युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद अपराधी फरार

bihar crime - हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने अमेरिका से आए एनआरआई युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि बदमाशों ने पहले युवक से लूटपाट की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं मिलने पर उन्होंने गोली चला दी। जिसमें युवक की मौत हो गई।

bihar crime - हाजीपुर में एनआरआई युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद अपराधी फरार

vaishali : राजापाकड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत उफरौल पावर सबस्टेशन के निकट दिनदहाड़े बाइक बदमाशों ने सोने का चेन लूटने का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। खून से लथपथ घायल अवस्था में रोड पर तरपते देख आसपास के लोग की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान महिसौर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली निवासी रमाशंकर चौधरी के पुत्र राहुल आनंद बताया गया।  

मिली जानकारी के अनुसार राहुल आनंद हाजीपुर के दिग्गी में अपने परिवार के साथ रहते थे। ‌ घटना की जानकारी मिलते ही राजापाकड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर सबस्टेशन के निकट बाइक सवार बदमाश होना युवक से चेन लूटने का प्रयास किया। युवक के द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मार दिया। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को पटना के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों के भागने की दिशा में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुटी है। 

इस संबंध में राजापाकड़ थाना अध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि चेन छीनने के दौरान युवक पर अपराधी द्वारा गोली चलाई गई है।  घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

report - rishav kumar


Editor's Picks