नवादा में हुए किशोर हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भाई की हत्या का बदला लेने उतारा मौत के घाट, हथियार, चाकू, खोखा बरामद

Nawada police
Nawada police- फोटो : news4nation

Bihar Crime News: नवादा में 29 अप्रैल को एक किशोर की हुई हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वही इस मामले में पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


29 अप्रैल को नवादा के मोन्टे कारलो शोरूम के पास एक किशोर की गोली मारकर हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। मृतक के परिजनों की शिकायत पर नगर थाना में केस दर्ज किया गया। तकनीकी और  खुफिया जानकारी के आधार पर दो और आरोपियों को 48 घंटे के अंदर पकड़ा गया। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक चाकू और एक खोखा बरामद हुआ।


पूछताछ में सामने आया कि यह हत्या पुरानी रंजिश का बदला थी। पिछले साल 3 अगस्त को मृतक काजू और उसके साथियों ने आरोपी रोहित कुमार के भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में काजू को बाल सुधार गृह भेजा गया था। इसी रंजिश में सोनू कुमार और उसके साथियों ने काजू की हत्या की।


रफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार और सोनू कुमार शामिल हैं। रोहित चमड़ा गोदाम बुधौल का रहने वाला है, जबकि सोनू निंगारी का निवासी है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks