Bihar News: मोबाइल फोन को लेकर हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से हुई जमकर मारपीट, 9 लोग पहुंचे अस्पताल
Bihar News: बिहार के सहरसा में मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प का रुप ले लिया। जिसके बाद दो पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई।

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत अंतर्गत दुहवी गांव वार्ड नंबर 9 में मंगलवार को देर शाम मामूली विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। जिसमें नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
मोबाइल विवाद बना हिंसा की वजह
सूत्रों के अनुसार, झगड़े की वजह एक मोबाइल फोन था। बताया जा रहा है कि रमेश यादव और प्रमोद यादव के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। मारपीट में एक पक्ष से रमेश यादव, इंद्र भूषण यादव, तरुण कुमार, रणविजय कुमार और आशीष कुमार घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से प्रमोद यादव, रवेश यादव और संजीत कुमार जख्मी बताए जा रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही सौरबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सहरसा दिवाकर की रिपोर्ट