BIHAR CRIME - वर-वधू के स्वागत समारोह में अपराधियों ने की अधांधुध फायरिंग, 3 लोग घायल, पार्टी में आए लोगों में मची भगदड़

BIHAR CRIME - वर-वधू के स्वागत के लिए आयोजित रिसेप्शन पार्टी में पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। जिसके बाद पार्टी में भगदड़ की स्थिति हो गई है। वहीं इस दौरान गोली से एक व्यक्ति घायल हो गया। जबकि दो पिटाई से चोटिल हो गए

BIHAR CRIME - वर-वधू के स्वागत समारोह में अपराधियों ने की अधांधुध फायरिंग,  3 लोग घायल, पार्टी में आए लोगों में मची भगदड़
रिसेप्शन पार्टी में गोलीबारी- फोटो : रिषभ कुमार

VAISHALI : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर पूर्वी में वर वधू स्वागत समारोह के दौरान अपराधियों ने पूर्व के विवाद में अंधाधुंध गोलीबारी चलाना शुरू कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगने से जबकि दो व्यक्ति मारपीट में घायल हो गए।  स्थानीय लोगों की मदद से परिवार वालों ने सभी घायलों को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

घायल पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मौसम पुर निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र विमलेश कुमार, देवेंद्र सिंह के पुत्र कमलेश कुमार एवं गणेश कुमार बताया गया। गणेश कुमार की हालत नाजुक है। पटना के निजी अस्पताल में आइसीयू में भर्ती हैं। गणेश को दाहिने हाथ मारी गई। वहीं विमलेश और कमलेश को सर मैं गंभीर चोट लगी। 

आरोप है कि एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया जबकि दो युवक को राइफल के बट से मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी घायल के परिवार वालों के द्वारा जुड़ावनपुर थाना की एवं डायल 112 की पुलिस को दी गई। डायल 112 की पुलिस एवं स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। 

रिसेप्शन पार्टी में बाइक से पहुंचे थे बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार राघोपुर निवासी नागेश्वर राय के पुत्र लालू कुमार के शादी के पश्चात बहु भोज का आयोजन किया। बहु भोज में उनके रिश्तेदार आए हुए थे।स्वागत करने के लिए गेट पर खड़े थे। इसी दौरान अचानक स्थानीय दो तीन बदमाश हथियार लेकर मौके पर पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान अफरातफरी मच गई। सभी लोग इधर-उधर भागने लगा। इसी दौरान तीन व्यक्ति को गोली लग गई।जिसे इलाज के लिए पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के संबंध में घायल ने बताया कि हम लोग बहु भोज में बुआ के घर गये थे। इसी दौरान अचानक स्थानीय कलटू राय,टेभन राय सहित अन्य लोग हथियार लेकर पहुंचे और गोलीबारी मारपीट शुरू कर दिया। गोलीबारी के बाद मौके से सभी लोग फरार हो गया।

अपराधियों को भी था निमंत्रण

.घटना के संबंध में नागेश्वर राय के पुत्र सोनू कुमार ने बताया हमारे भाइ का बहु भोज था। जिसमें हमारे रिश्तेदार भी आए हुए थे और कलटू राय एवं उनके भाइयों को भी निमंत्रण दिया गया। इसी दौरान कलटू राय, टेभन राय सहित अन्य लोग हथियार लेकर दरवाजे पर चढ़कर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए।सभी को इलाज के लिए पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिसमें गणेश कुमार की स्थिति नाजुक बताई गई है। उसके हाथ में गोली फंसी हुई हैं।

जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई।वही पटना अस्पताल जाकर घायलों से आवेदन देने के लिए कहा गया. लेकिन आवेदन नहीं दिया। अगमकुंआ थाना के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को गोली लगी है, जबकि अन्य को चोट लगी है।

report - rishav kumar

Editor's Picks