BIHAR CRIME - चोर और चोरी का सामान खरीदनेवाले आभूषण दुकानदार को पुलिस ने दबोचा, एक महीने पहले हुई थी वारदात

BIHAR CRIME - पुलिस ने एक महीने पहले घर में हुई लाखों की गहनों की चोरी के मामले में चोर और सामान खरीदनेवाले सर्राफा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया है।

BIHAR CRIME - चोर और चोरी का सामान खरीदनेवाले आभूषण दुकानदार को पुलिस ने दबोचा, एक महीने पहले हुई थी वारदात
चोर और ज्वेलरी कारोबारी को किया गिरफ्तार- फोटो : रिषभ कुमार

VAISHALI - लालगंज थाना क्षेत्र के मानपुर में तकरीबन एक माह पूर्व एक घर में हुई चोरी मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इस मामले में चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले आभूषण दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में लालगंज थाने पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी शैलजा, इंस्पेक्टर कृष्णनंदन झा, एसआई रोहित कुमार, एसआई विकास कुमार की उपस्थिति में एसडीपीओ गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। 

जानकारी देते हुए एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि तकरीबन एक माह पूर्व मानपुर गांव के सतेंद्र पासवान की पत्नी संजू देवी ने लालगंज थाने में प्राथमिकी कराई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके घर में घुस कर कुछ चोरों ने जेवरात की चोरी कर ली। इस प्राथमिकी के आधार पर पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि जगन्नाथ बसंत गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का बेटा आदर्श नंदराज अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद चोरी के जेवर को लालगंज बाजार स्थित केनरा बैंक के पास न्यू गूंजा ज्वेलर्स में जाकर बेच दिया था। 

सूचना के आधार पर आदर्श नंदराज को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आदर्श नंदराज की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी स्वर्गीय अंबिका साह के पुत्र जितेंद्र साह को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि न्यू गूंजा ज्वेलर्स के नाम से लालगंज में ज्वेलरी की दुकान है। उसने उससे ज्वेलरी की खरीदारी की है। 

हिरासत में लिए गए ज्वेलरी दुकानदार की निशानदेही पर चोरी का एक बाजूबंद भी बरामद किया गया है। जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks