BIHAR CRIME - बच्चों के साथ बाइक पर जा रहे दंपती को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, अस्पताल पहुंचने से पहले विवाहिता की मौत, पति-बच्चे गंभीर

BIHAR CRIME - बच्चों के साथ बाइक पर जा रहे दंपती को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, अस्पताल पहुंचने से पहले विवाहिता की मौत, पति-बच्चे गंभीर
ट्रक ने दंपती को रौंदा।- फोटो : रिषभ कुमार

VAISHALI - हाजीपुर लालगंज मुख मार्ग के लालगंज थाना क्षेत्र के तीन पुलवामा चौक के निकट तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। जिसमें बुरी तरह से जख्मी महिला की अस्पताल जाने के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना क्षेत्र के रामचंद्र गांव निवासी राहुल कुमार की 30 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी बताई गई है। घटना में मनीषा के पति राहुल कुमार  और उसके दो बेटे तीन वर्षीय गोपाल कुमार और एक वर्षीय सिद्धार्थ कुमार घायल हुआ है। जिसका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार मनीषा देवी अपने पति और बच्चों के साथ अपने ससुराल से बाइक सवार होकर लालगंज अपनी दीदी के यहां आ रही थी। तभी हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग के लालगंज थाना क्षेत्र के तीन पुलवा चौक के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार  अनियंत्रित  ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे सभी लोग सड़क पर गिर गए। इसके बाद ट्रक रौदते मौके से फरार हो गया। 

घटना के बाद जुटे  आसपास स्थानीय लोगों ने  सभी को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने महिला की स्थिति को नाजुक दिखते हुए बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हाजीपुर सदर अस्पताल आने के दरमियान महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 

महिला की मौत हो जाने से परिजनों में कोहरा मच गया है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। सदर अस्पताल में महिला की मौत की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने महिला के शव का  पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

report - rishav kumar

Editor's Picks