खूनी प्रेम कहानी: पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, 'कट्टा खरीदने के लिए दिए थे पैसे'

यह खबर किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। 24 वर्षीय संविदा कर्मी प्रमोद गौतम की हत्या की गुत्थी सुलझने पर पत्नी चांदनी की खूनी साजिश सामने आई है।

पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, 'कट्टा खरीदने के लिए दिए थे पैसे'- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: राजधानी में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 24 वर्षीय युवक प्रमोद गौतम की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी चांदनी और उसके प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार किया है।यह खबर किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। 24 वर्षीय संविदा कर्मी प्रमोद गौतम की हत्या की गुत्थी सुलझने पर पत्नी चांदनी की खूनी साजिश सामने आई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि पत्नी चांदनी ने ही प्रेमी बच्चा लाल के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। पूछताछ में चांदनी ने कबूल किया कि उसने ही प्रेमी को कट्टा खरीदने के लिए 8000 हजार रुपए दिए थे। उसने प्रेमी को उकसाते हुए कहा था कि "तुम नहीं मारोगे तो दूसरा मारेगा।" पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

25 अक्टूबर की रात, इस लव-ट्रायंगल का अंत हुआ जब प्रमोद को शराब पिलाकर पीछे से गोली मार दी गई। पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि चांदनी और बच्चा लाल के बीच बीते कई महीनों से प्रेम-प्रसंग में थे  दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत बच्चा लाल के बच्चा लाल की रॉन्ग कॉल से हुई थी, जो कि धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई । शराब पीकर मारपीट से परेशान पत्नी ने पति की हत्या का प्लान बनाया था।