लूट के इरादे से सर्राफा कारोबारी की निर्मम हत्या,बेटे ने पकड़ा हत्यारा
एक सर्राफा कारोबारी की एक लुटेरे ने हत्या कर दी. आरोपी लूट के इरादे से उनकी दुकान में घुसा और उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हालांकि, व्यापारी के बेटे ने बहादुरी से हमलावर को पकड़ा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
एक प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी गिरधारी लाल वर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई। गिरधारी लाल 'गिरधारी लाल एंड सन ज्वेलर्स' नाम से पिछले 50 सालों से दुकान चला रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 9:15 बजे, जब गिरधारी लाल अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी लूट के इरादे से एक नकाबपोश हमलावर दुकान में घुस आया। हमलावर ने सबसे पहले कारोबारी के मुंह पर मिर्ची पाउडर फेंका और फिर धारदार हथियार से उन पर अंधाधुंध 12 बार हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह खौफनाक वारदात उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में घटित हुई है।
बेटे ने जान जोखिम में डालकर पकड़ा हत्यारा
हत्या की इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब गिरधारी लाल का बेटा उपेंद्र टॉयलेट जाने के लिए दुकान से बाहर गया हुआ था। शोर सुनकर उपेंद्र तुरंत दुकान पर लौटा और उसने वहां से भाग रहे हमलावर को बहादुरी से पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद हमलावर ने तमंचा भी निकाल लिया, जिसके बाद दोनों में झड़प हुई और वे दुकान के बाहर आ गए। इसके बाद आस-पास मौजूद अन्य दुकानदारों ने मिलकर आरोपी को दबोच लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ऑनलाइन गेमिंग का कर्ज बना हत्या का कारण
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित गुप्ता के रूप में हुई है, जो एमएससी की पढ़ाई कर चुका है और गोविंदपुरी कॉलोनी का ही रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि अंकित ऑनलाइन गेमिंग में 20 लाख रुपये हार गया था, जिसके कारण उस पर 10 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने लूट और हत्या की साजिश रची थी। अंकित ने पुलिस से बचने के लिए अपनी उंगलियों पर टेप चिपकाकर फिंगरप्रिंट न आने की पूरी तैयारी भी की थी। पुलिस ने उसके पास से मिर्ची पाउडर, चापड़ और एक तमंचा बरामद किया है।