Bihar News : पटना के बोरिंग रोड में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का मनाया गया भव्य उत्सव, महाभंडारे में उमड़ा जनसैलाब
Bihar News : अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगाँठ के मौके पर भव्य उत्सव मनाया गया. इस मौके पर आयोजित महाभंडारे में जनसैलाब उमड़ पडा......पढ़िए आगे
PATNA : अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी पटना का बोरिंग रोड चौराहा पूरी तरह भक्तिमय नजर आया। इस पावन बेला पर भाजपा नेता राजीव रंजन के कुशल मार्गदर्शन में एक भव्य महाभंडारे का आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र को भगवा ध्वजों, फूलों और विद्युत सज्जा से सजाया गया था, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो अयोध्या की खुशियाँ सीधे पटना की सड़कों पर उतर आई हों।
कार्यक्रम का सफल नेतृत्व शुभम सरकार, सुमित सिंह और दीपक सिंह ने किया। उत्सव की शुरुआत भगवान श्रीराम के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिसके बाद "जय श्री राम" के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर मौजूद युवा नेता राहुल रंजन ने आयोजन की कमान संभाली और हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण सुनिश्चित कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता राहुल रंजन ने सनातन धर्म के पुनर्जागरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद यह ऐतिहासिक अवसर हमारी गौरवशाली संस्कृति और स्वाभिमान की विजय का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को अपनी जड़ों और सनातन मूल्यों पर गर्व करना चाहिए और राष्ट्र के सांस्कृतिक उत्थान में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
महाभंडारे में दोपहर से लेकर देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। व्यवस्था संचालन में राहुल रंजन की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे हजारों लोगों ने सुव्यवस्थित तरीके से प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच अभूतपूर्व उत्साह देखा गया और लोग भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। आयोजन स्थल पर सुरक्षा और सुविधा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इस धार्मिक उत्सव में राहुल देव, अंबरीष शर्मा, सुजीत कुमार और सूरज सम्राट सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सेवा कार्य में सहयोग दिया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और धार्मिक चेतना का संचार होता है। कार्यक्रम के अंत में दीपोत्सव मनाकर प्रभु श्रीराम के आगमन का जश्न मनाया गया।