थानेदार की मौत में नया मोड़, महिला सिपाही पर हत्या का केस दर्ज; CCTV में घर से भागते आई नजर

उरई में एसएचओ की मौत का रहस्य गहराया! थानेदार की पत्नी की शिकायत पर महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज। सीसीटीवी में एसएचओ के आवास से भागते दिखी आरोपी सिपाही। एसपी ने कहा- जल्द होगी गिरफ्तारी।

N4N Desk : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थाने के एसएचओ (SHO) अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत के मामले में शनिवार को एक सनसनीखेज मोड़ आ गया है। शुक्रवार देर रात हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने अब मृतक थानेदार की पत्नी की तहरीर पर महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी में भागते दिखी महिला सिपाही

 घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीन अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो इस केस में अहम सबूत माने जा रहे हैं। सामने आया है कि जिस वक्त एसएचओ को गोली लगी, उस वक्त महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा उनके सरकारी आवास पर ही मौजूद थी। गोली चलने के बाद मीनाक्षी ने ही आवास से बाहर निकलकर थाने के स्टाफ को एसएचओ के घायल होने की सूचना दी और फिर वहां से भाग निकली। सीसीटीवी फुटेज में उसे घर से भागते हुए कैद किया गया है।

पत्नी का आरोप- साजिश के तहत की गई हत्या 

शनिवार दोपहर गोरखपुर से उरई पहुंचीं मृतक एसएचओ की पत्नी माया राय ने महिला सिपाही को अपने पति की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मीनाक्षी शर्मा ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर साजिश के तहत उनके पति की हत्या की है।

धारा 103 के तहत केस दर्जगिरफ्तारी के प्रयास तेज 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. दुर्गेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि एसएचओ की पत्नी की शिकायत पर आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी और आरोपी सिपाही को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और फरार महिला सिपाही की तलाश में छापेमारी जारी है।