Cyber Crime:कटिहार में साइबर ठगी, व्यवसायी से 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी

Cyber Crime: कटिहार के एक व्यवसायी अनिल कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। उनके खाते से लगभग 12 लाख रुपये निकाल लिए गए।

cyber crime

Cyber Crime: इन दिनों साइबर अपराध अखबारों की सुर्खियों में हैं। कभी सेक्टार्शन के नाम पर तो कभी ऑनलाइन फ्राड के नाम पर रोजाना लाखों-करोड़ों रुपये का फ्रॉड हो रहा है। आलम यह है कि हर अज्ञात कॉल को लोग शक की निगाह से देखने लगे हैं। आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं। जेब पर डाका, इकॉनमी और सुरक्षा पर जोखिम, कटिहार के एक व्यवसायी अनिल कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। उनके खाते से लगभग 12 लाख रुपये निकाल लिए गए। अनिल कुमार डीएस कॉलेज शिवनगर के रहने वाले हैं।

अनिल कुमार क्रिप्टो ऐप को अनइंस्टॉल करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने इंटरनेट से क्रिप्टो कस्टमर केयर का नंबर निकाला और मदद के लिए कॉल किया। कॉल पर बात करते समय, साइबर ठगों ने उनके मोबाइल को हैक कर लिया और उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए। अनिल कुमार ने बताया कि ठगों ने उनके मोबाइल से ओटीपी भी ले लिया था।

साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इंटरनेट से टोल-फ्री नंबर निकालने से बचें और समस्या के समाधान के लिए संबंधित शोरूम में जाएँ।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks