Cyber Crime - SBI योनो की फर्जी वेबसाइट बनाकर देते था लोन दिलाने का फर्जी विज्ञापन, ठगी का तरीका इतना शानदार कि मैनेजमेंट वाले भी हो जाएंगे हैरान, जानें

Cyber Crime - पटना में बैठकर दक्षिण के राज्यों के लोगों से करोड़ों की साइबर ठगी का पुलिस ने खुलासा किया है। इस दौरान कई ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

साइबर गैग का खुलासा।- फोटो : अमन सिन्हा

Patna - बिहार में लगातार साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसको रोकने के लिए लगातार कवायद की जा रही है। वहीं साइबर फ्रॉड मामले में एक बड़ा खुलासा किया गया है लोन के नाम पर लोगों से ठगी किया जाता था और जिस तरह से खुलासा हुआ है उसे लोग भी हैरान है।

आपको बता दें कि साइबर फ्रॉड पहले पर्चा छपवाते थे उसमें टोल फ्री नंबर दिया जाता था जिससे लोग फोन करते थे तो बैंक के मैनेजर बनकर बात करता था और लोगों से ठगी करता था बताया जा रहा है की ठगी के नाम पर लगभग करोड़ की ठगी विभिन्न लोगों से किया गया है 

यह लोग एसबीआई योनो जो कि फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्सनल लोन देने के नाम पर ऑनलाइन विज्ञापन दिया जाता था जिसमें इसका मोबाइल नंबर होता था यदि किसी व्यक्ति के द्वारा फोन कर इस संबंध में पूछताछ की जाती है तो यह सभी उनके व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर उनसे सारी जानकारी प्राप्त कर लेता था और साइबर ठगी करता था 

वहीं मामले के खुलासा करते हुए सिटी एसपी भानु प्रताप ने कहा कि इस मामले में एक बड़ा गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस संबंध में पटना साइबर थाना अंतर्गत कांड दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है तो वहीं उनके पास से 19 मोबाइल एक लैपटॉप एटीएम 15 कैश 4500 रुपए बरामद किया गया है।

पटना में अनिल की रिपोर्ट