Darbhanga Crime: सुहागरात से पहले दुल्हन का अपहरण,दौड़ते हुए थाने पहुंची मां.... गहने और नगद भी ले गए किडनैपर

Darbhanga Crime: सुहागरात से पहले दुल्हन का अपहरण हो गया है. दुल्हन की मां ने थाने में शिकायत की है।

Darbhanga Crime
सुहागरात से पहले दुल्हन का अपहरण- फोटो : social Media

Darbhanga Crime:दरभंगा में सुहागरात से पहले और चौठारी के दिन एक दुल्हन का अपहरण किया गया, और इस दौरान किडनैपर गहने और नगद भी लेकर फरार हो गए। चौठारी शादी के बाद  का एक महत्वपूर्ण रस्म होता है, पीड़ित परिवार ने बताया कि किडनैपर्स ने न केवल दुल्हन को अगवा किया बल्कि घर से गहने और नकदी भी लूट ली।इस मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। 

घटना दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाह के चौथे दिन दुल्हन के अपहरण की घटना सामने आई है। इस संबंध में दुल्हन की मां ने सिंहवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में सनहपुर के निवासी 27 वर्षीय अनिल कुमार, उसके पिता सुरेंद्र भगत और मां मीना देवी का नाम शामिल किया गया है। लड़की की मां ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी हायाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक से की थी।

दुल्हन के परिजनों ने बताया कि अपहरण करने वाले दस हजार रुपये की नगद राशि, एक लाख 80 हजार रुपये के सोने के आभूषण और 23 हजार रुपये के चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।  प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने जानकारी दी कि दुल्हन की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बहरहाल दुल्हन के  अपहरण ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है।पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। 

Editor's Picks