Crime News: दिशा पाटनी फायरिंग केस में बड़ी सफलता, दिल्ली पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग के दो शूटर को किया गिरफ्तार

Crime News:दिशा पाटनी फायरिंग केस में गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया है।...

दिशा पाटनी फायरिंग केस में बड़ी सफलता- फोटो : social Media

Crime News: अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बागपत निवासी नकुल और विजय तोमर के रूप में हुई है। दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने इन शूटरों के खिलाफ एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा द्वारा घोषित एक-एक लाख रुपये के इनाम का भी ऐलान किया था। जांच में सामने आया कि 11 सितंबर को सुपर स्प्लेंडर बाइक से ये दोनों आरोपी दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने पहुंचे थे।

बताया गया है कि 11 और 12 सितंबर को गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े कुल चार शूटरों ने अभिनेत्री के घर पर लगातार फायरिंग की थी। घटना के बाद से पुलिस और एसटीएफ आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान दो अन्य शूटर, अरुण और रविंद्र, जो 12 सितंबर को दोबारा फायरिंग के लिए आए थे, पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं।

अब बरेली पुलिस ने नकुल और विजय तोमर को बी-वारंट पर कस्टडी रिमांड में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे मामले की साजिश की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। इस कार्रवाई से दिशा पाटनी की सुरक्षा मामलों और गैंगस्टर एक्ट के तहत चल रही जांच में नई मोड़ आया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मामले की तहकीकात और गहराई से की जाएगी ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि फायरिंग में शामिल अन्य शूटर और गैंग सदस्य कौन थे और उन्होंने इस घटना को अंजाम देने में कैसे सहयोग किया।