Bomb Threat: 20 स्कूलों को उड़ाने की धमकी! बच्चों की मासूमियत पर आतंक की परछाईं, ई-मेल से फैली दहशत"

20 स्कूलों को उड़ाने की धमकी!- फोटो : social Media

Bomb Threat: एक बार फिर दहशत से सराबोर हो गई है। शुक्रवार सुबह, लगभग 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिलने से न सिर्फ़ छात्रों के बीच खौफ फैला, बल्कि अभिभावकों की रूह भी कांप उठी।

 राजधानी दिल्ली की फिज़ा दहशत के साए में है. दिल्ली के  पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी सेक्टर-3 का अभिनव पब्लिक स्कूल, और रोहिणी सेक्टर-24 का सावरन स्कूल ये उन स्कूलों में शामिल हैं, जिन्हें सुबह-सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली।

ई-मेल भेजने वाला अब तक अज्ञात है, लेकिन उसका इरादा साफ़ है—बच्चों की मासूमियत के बीच भय का जहर घोलना। जैसे ही धमकी भरे ई-मेल स्कूल प्रशासन को मिले, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग हरकत में आया। सायरन की आवाजों के बीच स्कूल खाली कराए गए, बच्चे रोते-बिलखते देखे गए और अभिभावकों में भगदड़ जैसा माहौल बन गया।

दमकल विभाग के अनुसार सुबह 8:00 बजे अभिनव स्कूल में बम की सूचना मिली।  8:16 बजे सावरन स्कूल में बम की अफवाह फैली।इसके बाद से हर स्कूल में बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की तैनाती कर दी गई। कई जगहों पर मेटल डिटेक्टर और CCTV फुटेज की जांच भी जारी है।

यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम की धमकियां मिलना आम होता जा रहा है। लेकिन सवाल उठता है—कब तक ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?

क्या साइबर क्राइम के इन मामलों को हल्के में लिया जा रहा है?क्या कोई साजिश बच्चों को मानसिक रूप से डराने की कोशिश कर रही है?

पुलिस फिलहाल इस मामले को साइबर क्राइम के तहत जांच रही है। लेकिन जब बच्चों की सुरक्षा की बात आती है, तो कोई भी आशंका बड़ी बन जाती है।

मासूम चेहरे डर से सहमे हुए हैं, स्कूलों में खामोशी की जगह चीखों ने ले ली है और दिल्ली एक बार फिर पूछ रही है"क्या अब स्कूल भी सुरक्षित नहीं रहे?" सवाल है कि क्या अब शिक्षा के मंदिरों में भी आतंक की छाया मंडराएगी