Crime News: पत्नी के मायके से न लौटने पर पति ने खा लिया ज़हर , इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मातम
Crime News: पत्नी के मायके से न लौटने और आपसी विवाद से परेशान एक युवक ने ज़हर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली
Crime News: पत्नी के मायके से न लौटने और आपसी विवाद से परेशान एक युवक ने ज़हर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है।
मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के वीरनगर गांव का है। मृतक की पहचान अजय प्रताप (36) पुत्र पीताम्बर सिंह के रूप में हुई है, जो फिलहाल कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला आंबेडकर नगर में रहता था। अजय पेशे से कैफे पर काम करता था और कचहरी रोड पर उसकी दुकान थी।
परिवारजनों के अनुसार, वर्ष 2011 में अजय की शादी मलावन क्षेत्र निवासी नीता से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही पति–पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि अजय को शराब पीने की आदत थी और नशे में वह पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसी के चलते नीता अपने तीन बच्चों के साथ गंगनपुर गांव में किराए के मकान में रहने लगी। वह वहीं ब्यूटी पार्लर चलाकर गुज़ारा कर रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, अजय कई बार पत्नी को वापस घर लाने गया, लेकिन शराब की लत के कारण पत्नी ने साथ आने से इनकार कर दिया। इससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगा। रविवार रात अजय घर पहुंचा और गुस्से में ज़हर खा लिया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन–फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी था। रविवार को किसी विवाद की सूचना नहीं मिली। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इसी वर्ष अप्रैल माह में अजय ने शराब के नशे में पत्नी की पिटाई की थी, जिस पर पत्नी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी और मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी।