सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने पिता-पुुत्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Patna - जिले में पहले चरण के मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पटना पुलिस और केंद्रीय बल लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में, अवैध हथियारों और चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पटना ग्रामीण क्षेत्र से एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी हुई है।

सोशल मीडिया पोस्ट बना गिरफ्तारी का आधार

पुलिस को सूचना मिली कि पटना ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक की हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस सूचना के बाद, पटना वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर, ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में खुसरूपुर थाना पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई की गई।

अवैध हथियारों के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कृष्ण सिंह और उनके पुत्र मंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से तीन अवैध देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और सात खोखा बरामद किए गए हैं। स्थानीय चौकीदार की मदद से वायरल फोटो के आधार पर युवक और उसके पिता की पहचान की गई थी।

वर्चस्व कायम रखने के लिए खरीदा था हथियार

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार पिता-पुत्र ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र के टीलहार इलाके में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए पिता कृष्ण सिंह ने हथियार खरीदने के लिए रुपए दिए थे। गिरफ्तार मंजीत कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस अब इस मामले में हथियारों के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट