Bihar Crime: दो सौ करोड़ से अधिक के ठगी के आरोपी की पटना के होटल में मिली लाश, पूंजी मामले में आया नया मोड़

Bihar Crime: पटना और नालंदा जिले के बिंदवाड़ा मोहल्ले में 2 सौ करोड़ से अधिक की ठगी मामले में नया मोड़ आ गया है। ....

Bihar Crime: पटना और नालंदा जिले के बिंदवाड़ा मोहल्ले में 2 सौ करोड़ से अधिक की ठगी मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपी उमेश सिंह, जो 600 से अधिक लोगों को 2 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए ठग चुका था, बीती रात पटना के मगध होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला।

उमेश सिंह 17 अक्टूबर से गायब था। उसी दिन उसकी दोमंठा घाट पर गंगा में डूबने की खबर फैली थी। हालांकि, गोताखोरों द्वारा खोजबीन के बावजूद उसका शव नहीं मिला था। तब बिंदवाड़ा के ग्रामीणों ने इस घटना को साजिश करार देते हुए कहा था कि उमेश सिंह ठगी करके फरार हो गया है।

बुधवार को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में मगध होटल के कमरे संख्या B4 में उसकी लाश मिली। मृतक द्वारा होटल में जमा किए गए आईडी और दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने कासिम बाजार थाने को सूचना दी। कासिम बाजार थाने की पुलिस ने सफियासराय स्थित परिजनों को फोटो दिखाई, जिन्होंने मृतक की पहचान उमेश सिंह के रूप में की।

इस मामले ने बिंदवाड़ा मोहल्ले में मातमी सन्नाटा फैला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठगी के चलते लगभग सभी परिवारों की जमा पूंजी खत्म हो गई है। कई लोगों ने 30 लाख, 20 लाख या एक करोड़ तक की राशि जमीन-बेचकर उमेश सिंह को दी थी। अब उनके सामने न केवल आर्थिक संकट है, बल्कि यह भी समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए।

कासिम बाजार थाना प्रभारी रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि उमेश सिंह के गुमशुदा होने और फिर होटल में मृत पाए जाने की परिस्थितियों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या यह घटना आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और साजिश शामिल है।

स्थानीय लोग और ठगी के शिकार हुए लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े घोटाले के बावजूद अगर दोषियों को पकड़ने और न्याय दिलाने में देरी हुई, तो यह समाज में विश्वास की कमी पैदा करेगा।

इस घटना ने न केवल ठगी के शिकार लोगों की आर्थिक और मानसिक स्थिति को प्रभावित किया है, बल्कि पूरे इलाके में सन्नाटा और भय का माहौल बना दिया है। अब पुलिस की निगरानी और जांच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान