NEET Paper Leak: नीट प्रश्न पत्र 40 लाख रुपए में दिलाने वाला गिरोह धराया, आज हो रही है पूरे देश में परीक्षा, पुलिस का बड़ा खुलासा
नीट पेपर लीक करने से जुड़े एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नीट परीक्षा के ठीक पहले एक गिरोह को पकड़ा गया है जिसने 40 लाख रुपए में प्रश्न पत्र दिलाने का दावा किया था.

NEET Paper Leak: एमबीबीएस करने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी रविवार को नीट की परीक्षा देने में व्यस्त हैं. दूसरी ओर नीट अभ्यर्थियों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश करने वाले सेटर भी सक्रिय हैं जो 40 लाख रुपए में नीट प्रश्न पत्र बेचने का दावा कर रहे थे. ऐसे ही तीन शातिर ठगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह ने एक नीट अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र देने का वादा करके 40 लाख रुपये ठगने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान बलवान (27), मुकेश मीना (40) और हरदास (38) के रूप में हुई है। शुक्रवार को तीनों छात्र और उसके परिवार के सदस्यों को गुरुग्राम ले गए और पैसे मांगे, जिस पर छात्र के परिवार ने उनसे प्रश्नपत्र दिखाने को कहा। जब उन्होंने मना कर दिया, तो उन्होंने एसओजी से संपर्क किया, जिसने शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
भारत भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को योग्य बनाने के लिए आज राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा या नीट-यूजी चल रही है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच पूरे देश में एक साथ हो रही है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष गाइडलाइन भी जारी किये गए हैं जिसमें प्रश्न पत्र दिलाने, प्रश्न पत्र लीक करने आदि का दावा करने वालों से बचकर रहने कहा गया है. परीक्षा को त्रुटिमुक्त और किसी प्रकार धांधली रोकने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.