Bihar Crime:बैंक मैनेजर गिरफ्तार, दबोचा गया 1.75 करोड़ के गबन का मास्टरमाइंड
यूपी पुलिस और गयाजी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया।...
Bihar Crime:गयाजी जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में बुधवार को यूपी पुलिस और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की गुरुआ शाखा के प्रबंधक मिथिलेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी 2020 में हुए 1.75 करोड़ रुपये के बैंक गबन मामले से जुड़ी है, जिसने उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बड़ा हड़कंप मचाया था।
मामला उस समय का है जब मिथिलेश चौधरी यूपी के शामली थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी शाखा में प्रबंधक पद पर तैनात थे। आरोप है कि उन्होंने बैंकिंग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गन्ना समिति से जुड़े खातों से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी की।इस गबन का खुलासा होते ही गन्ना समिति की ओर से शामली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें चौधरी को मुख्य आरोपी बनाया गया था।
लंबे समय से चल रही जांच में यूपी पुलिस ने चौधरी की संलिप्तता के ठोस सबूत जुटाए। जांच में साफ हुआ कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर बैंक से करोड़ों की हेराफेरी की थी। इसी आधार पर बुधवार को यूपी पुलिस ने गुरुआ थाना पुलिस की मदद से पीएनबी गुरुआ शाखा से छापेमारी कर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस ने विधिवत तरीके से कार्रवाई की और आरोपी मैनेजर को अपनी गिरफ्त में लिया।
इतनी बड़ी रकम की फर्जी निकासी में बैंक मैनेजर की प्रत्यक्ष संलिप्तता ने एक बार फिर बैंकिंग व्यवस्था की पारदर्शिता और सुरक्षा को कठघरे में खड़ा कर दिया है।