Bihar Crime: एक इंच जमीन के लिए खूनी साज़िश, बड़े भाई ने छोटे भाई के कमरे में पेट्रोल डालकर लगाई आग, पति-पत्नी और मासूम झुलसे

Bihar Crime:महज एक इंच ज़मीन के विवाद में बड़े भाई ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने ही छोटे भाई के परिवार को ज़िंदा जलाने की कोशिश की।

एक इंच जमीन के लिए खूनी साज़िश- फोटो : reporter

Bihar Crime:महज एक इंच ज़मीन के विवाद में बड़े भाई ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने ही छोटे भाई के परिवार को ज़िंदा जलाने की कोशिश की। इस दिल दहला देने वाली घटना में पति, पत्नी और उनका मासूम बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोधगया थाना क्षेत्र के अमवा गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 

घटना बीती रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित राणा कुलेश्वर, जो पेशे से शिक्षक हैं, अपनी पत्नी नीलू कुमारी और बच्चे के साथ कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान उनके बड़े भाई मुकेश कुमार और उसकी पत्नी ने खिड़की के सहारे कमरे में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। देखते ही देखते पूरा कमरा आग की लपटों में घिर गया।

आग लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह तीनों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसे परिवार को तत्काल मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पीड़िता नीलू कुमारी ने रोते हुए बताया कि दोनों भाइयों के बीच पहले से ज़मीन का बंटवारा हो चुका था, लेकिन भैसुर का आरोप था कि “एक इंच ज़मीन ज़्यादा चल गया है”। इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं और सास-ससुर के साथ भी दुर्व्यवहार किया जाता रहा है।

नीलू कुमारी के मुताबिक “हम सब सो रहे थे, तभी रात में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। यह सीधी-सीधी जान से मारने की कोशिश है। अगर पड़ोसी समय पर नहीं आते, तो शायद हम बच नहीं पाते।”

घटना की सूचना मिलते ही बोधगया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा गंभीर आपराधिक कृत्य है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, इस वारदात ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जमीन के लालच में रिश्ते कितने बेदर्द हो चुके हैं, जहां भाई ही भाई का सबसे बड़ा दुश्मन बन बैठा है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार