Bihar Crime: भाई ने हीं खेली भाई के साथ खून की होली, गोलियों से किया छलनी, मौत से परिवार में हड़कंप
Bihar Crime: विजयदशमी की रात खून-खराबे में तब्दील हो गई, जब जमीनी विवाद ने रिश्तों का गला घोंट डाला। ....
Bihar Crime: विजयदशमी की रात खून-खराबे में तब्दील हो गई, जब जमीनी विवाद ने रिश्तों का गला घोंट डाला। गयाजी के शेरघाटी थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में चचेरे भाई ने अपने ही भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है, जबकि पुलिस ने हत्यारे राजेश गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देर रात दोनों भाई एक ही कमरे में बैठे थे। आपसी बातचीत जमीनी विवाद को लेकर गरमा गई और देखते ही देखते कहासुनी तकरार में बदल गई। गुस्से से तमतमाए राजेश गुप्ता ने अपनी पिस्तौल निकाली और दीपक कुमार पर गोलियां दाग दीं। तीन गोलियां लगते ही दीपक मौके पर ढेर हो गया और पूरा इलाका दहशत से कांप उठा।
घटना की खबर फैलते ही शेरघाटी थाना की पुलिस टीम एएसपी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया। वहीं, घटना स्थल से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में जमीनी विवाद ही हत्या का कारण प्रतीत हो रहा है। आरोपी राजेश गुप्ता को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है ताकि इस खूनी वारदात की परतें खोली जा सकें।
वारदात के बाद मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। दीपक कुमार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। रिश्तेदार और स्थानीय लोग हैरान हैं कि जमीन-जायदाद की खींचतान ने भाईचारे को इस हद तक जला डाला कि खून-खून हो गया।
फिलहाल पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है और माहौल को काबू में रखने की कोशिशें की जा रही हैं।
रिपोर्ट- मनोज कुमार