Bihar Crime: मासूम विवाहिता की संदिग्ध मौत, झोलाछाप डॉक्टर और पति पर एफआईआर, परिवार ने मांगा फौरन इंसाफ

विवाहिता कविता कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी मचा दी है। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता की हत्या उसके पति राहुल पासवान और ससुराल वालों ने की है।

मासूम विवाहिता की संदिग्ध मौत- फोटो : reporter

Bihar Crime: गया के इमामगंज के बंशी गांव की विवाहिता कविता कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी मचा दी है। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता की हत्या उसके पति राहुल पासवान और ससुराल वालों ने की है।

सूत्रों के अनुसार, झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव के आसपास कविता को बेहोशी की हालत में फेंक दिया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इमामगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और एसडीपीओ के निर्देश पर कोठी थाना में एफआईआर संख्या 115/25 दर्ज की गई।

परिजनों का कहना है कि कविता ने प्रेम विवाह किया था और शादी के बाद से ही पति राहुल पासवान और उसकी मां लगातार उसे शोषण और प्रताड़ना करते रहे। आरोप है कि हत्या से पहले विवाहिता का जबरन गर्भपात करवाया गया। एफआईआर में सलैया के झोलाछाप डॉक्टर ओम कुमार का नाम भी दर्ज किया गया है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि यह तथाकथित डॉक्टर केवल गर्भपात ही नहीं करता, बल्कि कई बड़े ऑपरेशन भी बिना योग्य डिग्री के करता है और केस दबाने के लिए पैसे वसूलता है।

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सलैया और आसपास के इलाके में ऐसे झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम महिलाओं की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साधे बैठे हैं।

परिजनों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह घटना न केवल हत्या का मामला है बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को भी उजागर करती है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार