Bihar Crime - होमगार्ड बहाली के लिए आई युवती से किया गैंगरेप, बीएमपी परिसर में तैनात एंबुलेंस कर्मियों ने किया गंदा काम
Bihar Crime - होमगार्ड बहाली के लिए आई युवती से गैंगरेप की घटना हुई है। घटना सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
Gayaji – खबर गया जिले के बोधगया परिसर से जुड़ी है। जहां चल रहे होमगार्ड बहाली के लिए आई युवती से गैंगरेप की घटना हुई है। गैंगरेप का आरोप बीएमपी परिसर में तैनात एंबुलेंस कर्मियो पर लगा है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को 26 वर्षीय पीड़िता इमामगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। होमगार्ड बहाली के दौरान शारीरिक परीक्षा देते समय अचानक युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह अचेत हो गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए बीएमपी परिसर में तैनात एंबुलेंस से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल जाने के दौरान किया गंदा काम
अस्पताल पहुंचने के बाद जब युवती को होश आया तो उसने अपने साथ दुष्कर्म होने की जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों को दी। युवती ने बताया कि रास्ते में एंबुलेंस में तीन चार लोग मौजूद थे, जिन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया।
मेडिकल जांच के बाद पुलिस को दी जानकारी
चिकित्सकों की सूचना पर मेडिकल टीम का गठन कर युवती की जांच कराई गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की पहचान कर आरोपी ड्राइवर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया तथा मेडिकल जांच कराई गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान एंबुलेंस चालक कोच प्रखंड के उतरैन गांव के विनय कुमार और प्रतिनियुक्ति तकनीशियन नालंदा जिले के तेल्हारा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार के रूप में की गई है।
सिटी एसपी ने क्या कहा
इस मामले में एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पीड़िता के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने के बाद दो आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के अंदर आरोपी ड्राइवर विनय कुमार एवं टेक्नीशियन अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयान पर बोधगया थाने में मामला दर्ज हुआ है।