Fight with Boyfriend:प्रेमी से तकरार के बाद प्रेमिका ने खाया जहर, पुलिस बनी फरिश्ता, 16 मिनट की रेस्क्यू मिशन हुई सफल
Fight with Boyfriend:बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ खाकर इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो अपलोड करने वाली छात्रा को पुलिस ने महज़ 16 मिनट में ढूंढ निकाला
N4N डेस्क:सोशल मीडिया की सतर्कता और पुलिस की तेज़ कार्रवाई ने एक छात्रा की जान बचा ली। बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ खाकर इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो अपलोड करने वाली छात्रा को पुलिस ने महज़ 16 मिनट में ढूंढ निकाला और समय रहते इलाज करवा दिया। घटना यूपी के बरेली का है।
रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने पुलिस मुख्यालय, लखनऊ को ईमेल भेजकर अलर्ट किया। अलर्ट में बताया गया कि बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र से जुड़े एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जहरीले पदार्थ का फोटो पोस्ट किया गया है। मामला गंभीर समझकर डीजीपी राजीव कृष्ण ने तुरंत स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यालय से मिले मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर सीबीगंज पुलिस ने तुरंत ट्रेसिंग शुरू की। जांच में सामने आया कि नंबर एक पुरुष के नाम पर रजिस्टर्ड था, लेकिन अब उसकी बेटी उसी नंबर से व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस 16 मिनट में ही छात्रा तक पहुंच गई।
जब पुलिस वहां पहुंची तो छात्रा उल्टियां कर रही थी। परिवार वालों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक इलाज मिला। इससे उसकी जान बच गई।
छात्रा से पूछताछ में पता चला कि वह बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। लेकिन दो-तीन दिन पहले विवाद होने के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई। यही बात छात्रा को गुस्से और अवसाद में ले आई। आवेश में उसने पिता द्वारा घर में रखी दवा खा ली और उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी।
पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह और महिला स्टाफ ने छात्रा की काउंसलिंग की। समझाया कि जीवन की मुश्किलें अस्थायी होती हैं और ऐसे कदम से न सिर्फ खुद की बल्कि परिवार की जिंदगी भी संकट में पड़ जाती है। छात्रा ने वादा किया कि अब वह कभी ऐसा कदम नहीं उठाएगी।