Bihar Jail Raid: मंडल कारा में अहले सुबह छापेमारी, अंदर की गढ़बंदी पर प्रशासन का सर्जिकल स्ट्राइक,मोबाइल के साथ ये सामान हुए बरामद
Bihar Jail Raid:मंडल कारा में आज अहले सुबह हुआ प्रशासन का ऐसा धावा कि पूरा जेल प्रशासन हकबक्का रह गया।...
Bihar Jail Raid:मंडल कारा में आज अहले सुबह हुआ प्रशासन का ऐसा धावा कि पूरा जेल प्रशासन हकबक्का रह गया। सुबह की खामोशी को चीरते हुए जब अफसरों का काफिला कारा गेट पर आ खड़ा हुआ, तो जेल के गलियारों में सन्नाटे की जगह भगदड़नुमा हालत पैदा हो गई। किसी को भनक तक न थी कि आज प्रशासन अपना लाठी-सरिया वाला तेवर दिखाने वाला है।जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की अगुआई में की गई इस अचानक रेड ने गोपालगंज के चनावे जेल की अंदरूनी माहौलियत ही बदल दी।
अधिकारियों ने वार्डों, बैरकों और उन कोनों तक का चप्पा-चप्पा छान मारा, जहां आम हालात में सिर्फ जेल की “काली दुनिया” की आवाजाही रहती है। इसी तलाशी के दौरान एक कैदी के पास से मोबाइल फोन और नकदी बरामद होना मानो जेल सुरक्षा के चेहरे से नकाब खींचने जैसा था। मोबाइल का मिलना सिर्फ एक सामान नहीं, बल्कि जेल की दीवारों के भीतर चल रहे अंडरग्राउंड नेटवर्क और संभावित मिलीभगत की तरफ इशारा करता है।
निरीक्षण के दौरान DM और SP ने कारा की खस्ताहाल सफाई, गंदगी और बदइंतजामी देखकर जेल प्रशासन को जमकर लताड़ा। जगह-जगह पसरी गंदगी, टूटी व्यवस्था और सिस्टम की लापरवाही देखकर अधिकारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया। डीएम ने सख्त लहजे में साफ कहा कि जिम्मेदार कर्मियों से जवाबदेही तय होगी, और अव्यवस्था किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
छापेमारी में सदर SDO, SDPO और वरीय अधिकारियों की पूरी टीम शामिल रही, जिन्होंने हर संवेदनशील हिस्से का बारीक मोनिटरिंग करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने साफ संकेत दे दिया है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक वार्निंग शॉट नहीं, बल्कि जेल के अंदर चल रहे गैर-कानूनी खेल को जड़ से खत्म करने का इरादा है। आने वाले दिनों में भी ऐसे कड़क निरीक्षण जारी रहेंगे, और किसी भी तरह की ढील पर सीधा शिकंजा कसा जाएगा।
रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्रा