Police Encounter: सुबह-सुबह एनकाउंटर, ₹25 हज़ार का इनामी अजय नट को पुलिस ने उसके मांद में ठोका, छुपे हथियार से किया था हमला
Police Encounter: सुबह सुबह बिहार में पुलिस से अपराधियों की फिर मुठभेड़ हुई है, जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को उसकी औकात दिखा दी है...
Police Encounter: गोपालगंज से एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कुख्यात अपराधी अजय नट को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल कर दिया गया। घटना शुक्रवार सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास की है, जहाँ पुलिस टीम उसे हथियार बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। अचानक अजय नट ने छिपे हुए हथियार से पुलिस पर हमला बोल दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस को गोली चलानी पड़ी।
अजय नट, जो छपरा के दाउदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह गोपालगंज, सिवान और छपरा में दर्जनों लूट, डकैती और हथियार तस्करी जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। उसे हाल ही में गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान उसने बैकुंठपुर, थावे, नगर थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक वारदातों की बात कबूल की थी।
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने जानकारी दी कि जब उसे हथियार की बरामदगी के लिए जिगना ढाला लाया गया, तभी उसने मौका पाकर भागने की कोशिश की और गुप्त रूप से छिपाए गए हथियार से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने पहले चेतावनी दी, फिर आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां अजय नट के दाहिने पैर में लगीं। घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटनास्थल से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अजय नट के गिरोह में 5 से 6 शातिर अपराधी शामिल हैं, जिनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह मुठभेड़ साफ इशारा करती है कि बिहार के अपराधियों ने पुलिस को सीधी चुनौती दे रखी है। मगर इस बार कानून ने गोली से जवाब दिया है। अजय नट भले जिंदा हो, पर उसका आपराधिक साम्राज्य अब पुलिस की रडार पर है।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा