Bihar crime: गोपालगंज से कुख्यात बाबर की गिरफ्तारी, पुलिसिया पूछताछ में खुले कई राज, सफेदपोशों के उड़े रंग

Bihar crime: कुख्यात अपराधी फहीम अनवर उर्फ़ बाबर एक कारबाइन, दस जिन्दा कारतूस, पिस्टल, चाकू और हथियार साफ़ करने वाला उपकरण के साथ दबोचा गया।

पकड़ा गया कुख्यात बाबर - फोटो : reporter

Bihar crime: गोपालगंज पुलिस द्वारा पकड़ा गया कुख्यात अपराधी फहीम अनवर उर्फ़ बाबर एक बार फिर सुर्खियों में है। देर रात तुर्काहा गांव में गुप्त सूचना पर की गई दबिश में वह एक कारबाइन, दस जिन्दा कारतूस, पिस्टल, चाकू और हथियार साफ़ करने वाला उपकरण के साथ दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद हुई प्राथमिक पूछताछ में उसने कई ऐसे नाम उछाले जिनसे पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।

फहीम ने अपने पुलिसिया बयान में पूर्व विधायक रेयाज़ुल हक उर्फ़ राजू, उनके भाई गुड्डू मियां, लोटन मियां, शाहबाज़, सब्बन मियां और सोनू मियां के नाम शामिल बताते हुए दावा किया कि “लफ़ड़े वाली ज़मीन” की खरीद–फरोख्त में इनकी मिलीभगत होती है। उसके अनुसार, जमीन पहले सस्ते में उठाई जाती है, फिर नक़ली कागज़ात, धौंस, धमकी, रंगदारी और हथियारों की नोक पर मनमानी कीमत में बेची जाती है। हालांकि इन सभी आरोपों की पुलिस पुष्टि कर रही है और जाँच जारी है।

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेस वार्ता में बताया कि फहीम अपने गिरोह के साथ मिलकर थावे थाना क्षेत्र में एक होटल के पीछे स्थित विवादित जमीन को जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा था। पढ़ाई में MBA कर चुका फहीम, थावे के हरदिया गांव का निवासी है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। CAA–NRC आंदोलन (2020) तथा 2025 में भी वह हिरासत में रह चुका है।

एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति इस आपराधिक चक्र में शामिल पाया जाएगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। फहीम की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह के नाम सामने आए हैं, उससे पुलिस की नज़र अब पूरे नेटवर्क पर है। जिले में फैला जमीन माफिया का यह खेल अब क़ानून की गिरफ्त में आने की ओर बढ़ता दिख रहा है।

फिलहाल पुलिस गहरे स्तर पर छानबीन में जुटी है, और आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

रिपोर्ट- ताबिश