Boy-Girl Student:स्कूल बंक कर युवक संग निकली छात्रा की दर्दनाक मौत, गांव में बवाल, पथराव, सड़क जाम और गिरफ्तारी की मांग

Boy-Girl Student: सड़क हादसे ने पूरे इलाके का माहौल गरमा दिया। स्कूल बंक कर गांव के युवक के साथ मंदिर जा रही कक्षा 9 की छात्रा की फोरलेन बाइपास पर दर्दनाक मौत हो गई...

स्कूल बंक कर युवक संग निकली छात्रा की दर्दनाक मौत, गांव में बवाल, पथराव, सड़क जाम और गिरफ्तारी की मा- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: एक सड़क हादसे ने पूरे इलाके का माहौल गरमा दिया। स्कूल बंक कर गांव के युवक के साथ तरकुलहा मंदिर जा रही कक्षा 9 की छात्रा की फोरलेन बाइपास (रामनगर कड़जहा) पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को हादसा हुआ था।

जैसे ही छात्रा की मौत की खबर गांव पहुंची, मातम के बीच आक्रोश भी फूट पड़ा। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने युवक के घर पर पथराव कर दिया। इसके बाद शव रखकर पीपीगंज-जसवल मार्ग जाम कर दिया गया। परिजनों की मांग थी कि युवक पर हत्या का केस दर्ज हो और तुरंत गिरफ्तारी की जाए।

तनाव की स्थिति देखते हुए मौके पर पीपीगंज, सहजनवा, कैम्पियरगंज और खोराबार थानों की फोर्स भेजी गई। एसपी नार्थ और एसडीएम कैम्पियरगंज ने भी मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत करने की कोशिश की।

करीब तीन घंटे की मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।मृतका 15 वर्षीय छात्रा बापू इंटर कॉलेज में नौवीं कक्षा की छात्रा थी।

सोमवार को उसने तबीयत खराब होने का हवाला देकर स्कूल से छुट्टी ली थी और प्रार्थनापत्र प्रधानाचार्य को सौंपा था।इसी बीच गांव का युवक उसे बाइक से तरकुलहा मंदिर दर्शन के लिए ले गया।रास्ते में बाइपास पर हादसा हुआ और छात्रा की मौत हो गई।

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी नार्थ ने साफ कहा कि परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव लाया गया तो परिजन युवक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। माहौल बिगड़ता देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया। देर शाम तक हालात काबू में आ सके।