Bihar Crime: बिहार में दनादन फायरिंग, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में अफरा-तफरी
Bihar Crime: बिहार में बदमाशों का आतंक कम नहीं हो रहा है। पर्व के साथ चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद होने का दावा कर रही है लेकिन अपराधी जावों की धज्जी उड़ाने से बाज नहीं आ रहे है। ...
Bihar Crime: बिहार में बदमाशों का आतंक कम नहीं हो रहा है। पर्व के साथ चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद होने का दावा कर रही है लेकिन अपराधी जावों की धज्जी उड़ाने से बाज नहीं आ रहे है। इसी क्रम में वैशाली जिले के चंदवारा गांव में चोरी का विरोध करने पर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। 22 वर्षीय आदित कुमार को दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, यह वारदात दो अपाची बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दी।
घायल आदित कुमार ने बताया कि हाल ही में उनके मोटर का तार चोरी हो गया था। जिस व्यक्ति पर उन्हें संदेह था, उसे पकड़ने के बाद तकरार और गाली-गलौज हुई। इसी बहस के दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
आदित कुमार ने आरोप लगाया कि अमन कुमार और रोहित कुमार नामक दो व्यक्तियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही करताहा पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी।
करताहा थानाध्यक्ष कुणाल आजाद ने बताया कि फिलहाल थाने में लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस स्थानीय स्तर पर साक्ष्य और गवाहों की तलाश में जुटी है।
इस वारदात ने गांव में सन्नाटा और भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि ऐसे हालात में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना जरूरी है, ताकि किसी और को इस तरह के हमले का सामना न करना पड़े।
पुलिस की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन की मदद से बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। अधिकारी उम्मीद जताते हैं कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कानून के कटघरे में लाया जाएगा।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    