patna crime - पटना में भूमि पूजन दौरान बिल्डर ने करवायी अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस की कार्रवाई का खौफ खत्म, इलाके में दहशत

patna crime - पुलिस की चेतावनी के बावजूद अपना वर्चस्व दिखाने के लिए बिल्डर ने जमीन की भूमि पूजन के दौरान कई राउंड गोली चलवाई। हालांकि इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। अब इस गोलीबारी का वीडियो वायरल हो रहा है।

न्यूज डेस्क |
Edited By : Anubh Suman |
Mar 22 2025 3:27 PM
patna crime - पटना में भूमि पूजन दौरान बिल्डर ने करवायी अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस की कार्रवाई का खौफ खत्म, इलाके में दहशत
भूमि पूजन में हुई फायरिंग।- फोटो : सुमित कुमार

patna - नौबतपुर थाने के चिरौरा में एक बिल्डर  कंपनी के भूमि पूजन के दौरान नारियल फोड़ने के साथ-साथ अंधाधुंध फायरिंग भी की गयी। वायरल वीडियो में एक युवक खुद कह रहा है कि कम से कम 11 राउंड फायरिंग होगी। हालांकि, वायरल वीडियो पुष्टि न्यूज़4 नेशन नहीं करता है। इस तरह खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वीडियो वायरल होने के बाद  पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक अपने दबदबे का प्रदर्शन करने के लिए हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है। वीडियो में पीछे से आवाज आ रही है कि "11 गोली चलनी चाहिए," जिसके बाद युवक लगातार फायरिंग करता है। घटना के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा की जा रही जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति साफ हो सकेगी। स्थानीय प्रशासन भी मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की तैयारी में जुटा हुआ है।

बताया जा रहा है कि मौर्या होम्स का गृहपूजन हो रहा था। तभी एक नकाबपोश ने एक साथ ऑटोमेटिक पिस्टल से 11 हवाई फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश की धज्जियां उड़ाई गई है। आखिर कैसे दबंगों को हवाई फायरिंग करने की इन्हें इजाजत मिलती है। आत्मरक्षा के लिए हथियार मिलता है। हथियारों से इलाके में वर्चस्व कायम रखने के लिए भूमिपूजन में 11 हवाई फायरिंग की गई है।  वीडियो में साफ दिख रहा है कि मौर्या होम्स का बोर्ड लगा हुआ है और भूमिपूजन कर नारियल फोड़ा जा रहा है और फायरिंग की जा रही है।  

शहर में दिनदहाड़े इस तरह की फायरिंग कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। प्रशासन के सामने यह एक चुनौती बन सकता है कि आखिरकार ऐसे आयोजन में हथियार कैसे पहुंचे और इतनी बड़ी संख्या में फायरिंग कैसे हुई। पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है।


रिपोर्ट - सुमित कुमार

Editor's Picks