Crime In Gaya: तिलक समारोह में देख रहा था नर्तकी का डांस, बदमाशों ने खोपड़ी में मार दी गोली, मौत से मचा हड़कंप
तिलक समारोह के दौरान युवक की हत्या हो गई, जब नर्तकियों का डांस चल रहा था तभी नीचे बैठे बदमाशों ने स्टेज पर खड़े युवक को सिर में गोली मार दी।
Crime In Gaya: गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के तूतुरखी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब युवक अपने मित्र के तिलक समारोह में शामिल हुआ था और नर्तकियों का डांस चल रहा था। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अंजनी कुमार के रूप में हुई है, जो पाली गांव का निवासी था।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, अंजनी समारोह के दौरान नर्तकियों को पैसे दे रहा था, तभी नीचे बैठे महेश शर्मा और दाउदनगर के अंगराही पंचायत के मुखिया पिंटू शर्मा ने उसे निशाना बनाकर कनपटी में गोली मार दी।
परिजनों का कहना है कि पैक्स चुनाव में एकतरफा समर्थन देने के कारण दूसरी पार्टी को यह अस्वीकार्य लगा, और इसी कारण उन्होंने जानबूझकर गोली चलाई।
गोली चलने के साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक नर्तकियों को कुछ पैसे दे रहा था, तभी नीचे बैठे लोगों में से किसी ने गोली चला दी।
गोली युवक के सिर में लगने के बाद वह तुरंत गिर जाता है और उसकी मृत्यु हो जाती है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार