Crime In Khagaria: खगड़िया में दो गुटों के बीच गोलीबारी, राहगीर को लगी गोली, इलाके में सनसनी
खगड़िया में वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद एक रास्ते से गुजर रहे युवक को गोली लग गई।
![दो गुटों के बीच गोलीबारी दो गुटों के बीच गोलीबारी](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025123623-0-d4df63e6-60ea-43f3-87bf-8f4e917b5a40-2025123623.jpeg?width=770&format=jpg&quality=60)
Crime In Khagaria: खगड़िया न में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है। फायरिंग में बेकसुर राहगीर को गोली लगी है। घायल युवक की पहचान गनौरी यादव के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है, जो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुमरचक्की का रहने वाला है।
रूपेश कुमार अपनी बहन के घर माथार दियारा से लौट रहा था। रास्ते में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी। जब वह झगड़ा देखने लगा, तो वहां गोलियां चलने लगीं और एक गोली उसे लग गई। युवक को कमर में गोली लगी है।घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल खगड़िया लाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक को सदर अस्पताल लाया गया है और बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस घटना से इलाके में सनसनी मची है। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी सी दिख रही है।
अमित की रिपोर्ट