Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का प्रकोप, आज पटना सहित 24 जिलों में 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी, इन जिलों के लोग रहे सावधान
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ठंड से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पटना सहित 24 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 12 जिलों को रेड जोन में रखा गया है।
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है। दिन रात की तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने लगी है। कड़ाके की ठंड से आम लोगों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है। ठंड के साथ साथ वायु प्रदूषण भी लोगों को परेशान कर रहा है। पटना सहित कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं शुक्रवार को पूरे बिहार में सूरज देवता नजर नहीं आए। सुबह से शाम तक बिहार कोहरे की चादर में लिपटा रहा।
24 जिलों के लिए कोल्ड डे अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो अभी तापमान में और गिरावट होने की संभावनाएं है। मौसम विभाग ने आज पटना सहित 24 जिलों के लिए कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 12 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। मौसम ने लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग की मानें तो 22 दिसंबर तक स्थिति ऐसे ही रहने वाली है।
अंगीठी का सहारा ले रहे लोग
बता दें कि, पछुआ हवाओं के लगातार चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते लोग अंगीठी और अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। अचानक बदले मौसम को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, ताकि बच्चों को ठंड और कोहरे से परेशानी न हो। वहीं, कुछ इलाकों से हादसों की खबरें भी सामने आई हैं। कम धूप और बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण कई इलाकों में ‘शीत दिवस’ (Cold Day) की स्थिति बनी हुई है।
12 जिलों के लिए रेड अलर्ट
गया, छपरा और जहानाबाद समेत कई जिलों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कनकनी काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के 12 जिलों—पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, सिवान और गोपालगंज में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। इन जिलों में अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे सुबह और रात के समय सड़क पर आवागमन बेहद जोखिम भरा हो सकता है। वहीं, पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया समेत राज्य के 24 अन्य जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। इन इलाकों में स्थिति रेड अलर्ट वाले जिलों की तुलना में कुछ कम गंभीर है, लेकिन ठंड और कोहरे का असर यहां भी व्यापक रूप से देखा जा रहा है।