Bihar Crime - भाई ने भाई की हत्या, किताब खरीदने गए बड़े भाई को मारकर दफनाया, 4 दिन बाद शव बरामद, सामने आई वजह

Bihar Crime - भाई ने अपने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर उसके शव को दफन कर दिया। जिसके बाद अब इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया।

भाई की हत्या कर शव को दफनाया।- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा के रजौली थानाक्षेत्र के गंगटा गांव में भाई-भाई के बीच हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर शव को दफना दिया। 

घटना 4 जुलाई की है। रंजीत यादव अपनी पत्नी को बताकर बच्चों की किताब-कॉपी खरीदने बाजार गए थे। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर पत्नी नीतू देवी ने खोजबीन की। अगले दिन उन्होंने रजौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि रंजीत की हत्या उनके छोटे भाई छोटन यादव ने की है। कुछ दिन पहले दोनों भाइयों के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में छोटन ने अपने भाई की हत्या कर दी।

छोटन यादव सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में छोटन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर मंगलवार को गौरी ईंट भट्ठा के पास से रंजीत का शव बरामद किया गया। सीओ गुफरान मजहरी की मौजूदगी में शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने मृतक का मोबाइल और पर्स बुढियाशाख के जंगल से बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा