Bihar Crime: पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, लाखों की विदेशी शराब के साथ 3 स्कॉर्पियो जब्त, तस्करों की कमर टूटी
Bihar Crime: पुलिस ने शराब माफियाओं पर जबरदस्त शिकंजा कसते हुए तस्करी के पूरे नेटवर्क को हिला दिया है।...
Bihar Crime: पुलिस ने शराब माफियाओं पर जबरदस्त शिकंजा कसते हुए तस्करी के पूरे नेटवर्क को हिला दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने देर रात ऑपरेशन चलाकर करीब 822 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस कार्रवाई में तस्करों द्वारा इस्तेमाल की जा रही 3 लग्जरी स्कॉर्पियो गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से जमुई की ओर भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है। इसी आधार पर झाझा थाना क्षेत्र के रजला के पास तड़के लगभग 3 बजे चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम को देखते ही तस्करों में अफरा-तफरी मच गई और कई आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने जमुई जिले के गिद्धौर निवासी सुमित कुमार को मौके से दबोच लिया। वहीं पकड़े गए अन्य आरोपियों की पहचान राजीव कुमार और लालू कुमार (दोनों समस्तीपुर निवासी) के रूप में हुई है।
इस पूरी कार्रवाई ने एक बार फिर शराब माफियाओं की जड़ों को हिला दिया है। पुलिस की इस ताबड़तोड़ छापेमारी में सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, दीपक कुमार, क्षैबर राम और एएसआई चंदन कुमार भी शामिल रहे। टीम की तत्परता और रणनीति के कारण भारी मात्रा में शराब और वाहन जब्त कर लिए गए, जिससे तस्करों को बड़ा आर्थिक झटका लगा है।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर जमुई को अवैध शराब के कारोबार का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। जमुई पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से तस्करों में दहशत फैल गई है और शराब माफिया अब कानून की गिरफ्त से बचने के लिए नए ठिकाने तलाशने में जुट गए हैं।
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट