Jamui Crime:बिहार पुलिस के साख पर सवाल, जवान निकला बालू तस्कर, ट्रैक्टर भी जब्त

Jamui Crime:Jamui Crime: बिहार पुलिस में तैनात एक होमगार्ड जवान ही अवैध बालू तस्करी में संलिप्त पाया गया है।...

Jamui Police
बिहार पुलिस के साख पर सवाल- फोटो : Reporter

Jamui Crime: बिहार पुलिस में तैनात एक होमगार्ड जवान ही अवैध बालू तस्करी में संलिप्त पाया गया है। इस मामले ने न केवल विभाग को झकझोर दिया है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने छापेमारी कर बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया और कैलाश यादव को गिरफ्तार कर लिया।जब्त किया गया ट्रैक्टर नंबर BR 46G 8348 है, जो होमगार्ड जवान की पत्नी पार्वती देवी के नाम पर रजिस्टर्ड है।आरोपी जवान पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर था और उसी दौरान वह अवैध खनन के धंधे में लिप्त था।

झाझा थाना प्रभारी संजय कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें पहले से इस होमगार्ड के अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर बलियो घाट पर छापेमारी की गई और बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।

एक पुलिस जवान के अवैध कारोबार में शामिल होने से पूरे महकमे की साख पर सवाल उठ रहा है।कैसे एक होमगार्ड महीनों तक बालू तस्करी करता रहा और वरिष्ठ अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी?यह घटना इस ओर इशारा करती है कि अवैध खनन माफिया अब वर्दीधारियों को भी अपने साथ मिला रहे हैं।

पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है।जमुई पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।अगर और अधिकारी या कर्मचारी इसमें शामिल पाए गए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बहरहाल इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि बिहार में अवैध बालू खनन एक बड़ा सिंडिकेट बन चुका है, जो अब पुलिस तक को अपनी गिरफ्त में लेने की ताकत रखता है। मामले की निष्पक्ष और कठोर जांच की जरूरत है ताकि ऐसे लोगों पर समय रहते कार्रवाई हो सके।

रिपोर्ट-कुमार हर्ष






Editor's Picks