Bihar Crime: तीन माह की मासूम का अपहरण, स्कूल यूनिफॉर्म पहनी लड़की लेकर हुई फरार

Bihar Crime: एक दुकान पर समोसा खाते वक्त एक महिला की तीन माह की बच्ची को स्कूल यूनिफॉर्म पहनी अज्ञात लड़की गोद में लेकर फरार हो गई।...

तीन माह की मासूम का अपहरण- फोटो : reporter

Bihar Crime: दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। चांदनी चौक स्थित एक दुकान पर समोसा खाते वक्त एक महिला की तीन माह की बच्ची को स्कूल यूनिफॉर्म पहनी अज्ञात लड़की गोद में लेकर फरार हो गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।कैमूर ज़िले के मोहनिया के चांदनी चौक स्थित एक दुकान से बच्ची को लेकर लड़की भाग गई।ग़ायब बच्ची की पहचान शिवानीके रूप में हुई है, जो भभुआ थाना अंतर्गत दरौली गांव निवासी निरहू मुसहर की बेटी है।

मासूम की मां बदामी देवी ने पुलिस को बताया कि वह भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर अपने माता-पिता से मिलने गई थीं, जो पंजाब जाने वाली ट्रेन से रवाना हो रहे थे। वहां से लौटते समय वह चांदनी चौक स्थित एक दुकान में समोसा खाने बैठीं। समोसा खाने के बाद हाथ धोने के दौरान उन्होंने अपनी बच्ची को पास ही खड़ी स्कूल यूनिफॉर्म पहनी एक अनजान लड़की को थमा दिया। लेकिन जैसे ही वह हाथ धोकर दुकानदार को पैसे देने लगीं, वह लड़की बच्ची को लेकर रफ़ूचक्कर हो गई।घबराई हुई मां सीधे मोहनिया थाना पहुँची और बच्ची की बरामदगी की गुहार लगाई।

इस घटना पर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की सूचना लगभग शाम 5 बजे मिली। तुरंत इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि एक लड़की स्कूल ड्रेस में बच्ची को लेकर जा रही है। फिलहाल पुलिस ने रूट लाइन ट्रेस करना शुरू कर दिया है कि वह किस दिशा में गई।

पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक बच्ची के बारे में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। इस घटना ने न केवल मोहल्ले, बल्कि पूरे ज़िले को दहला दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह वारदात किसी सुनियोजित गिरोह का हिस्सा भी हो सकती है, जो छोटे बच्चों के अपहरण में सक्रिय हैं। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा इलाका मासूम शिवानी की सलामती की दुआ कर रहा है।

रिपोर्ट- देवव्रत तिवारी