Crime News:रिटायर बैंक मैनेजर से 35 दिन में 2.52 करोड़ की ठगी, शातिर महिला ने क्रिप्टो का दिया झांसा

Crime News:एक शातिर महिला ने क्रिप्टो करेंसी निवेश के बहाने 35 दिन में 2.52 करोड़ रुपये की ठगी की।

:रिटायर बैंक मैनेजर से 35 दिन में 2.52 करोड़ की ठगी, शातिर महिला ने क्रिप्टो का दिया झांसा - फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News:एक शातिर महिला ने क्रिप्टो करेंसी निवेश के बहाने 35 दिन में 2.52 करोड़ रुपये की ठगी की। महिला ने मीठी-मीठी बातों और झूठे मुनाफे का झांसा देकर अनिल सिंह को अपने जाल में फंसाया।कानपुर नवाबगंज के रिटायर बैंक मैनेजर अनिल सिंह के साथ ठगी हुई है।

15 जुलाई को अनजान नंबर से संदेश आया “हैव यू रीच्ड द एयरपोर्ट?”। महिला ने अपना नाम इरा रेड्डी बताया और बातचीत शुरू की। महिला ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए अनिल से बात की और उसे अपने भाई के माध्यम से भरोसा दिलाया।

26 जुलाई को अनिल ने पहली बार 5 लाख रुपये निवेश किए।27 जुलाई को महिला ने मुनाफे का झांसा देकर 50 लाख रुपये निवेश करवा दिए।

इसके बाद महिला ने कहा कि एप में नई स्कीम है, जिसमें दो करोड़ रुपये निवेश पर अतिरिक्त लाभ मिलेगा। अनिल ने अपने शेयर बेचे, दोस्तों से उधार लिया और फ्लैट गिरवी रखकर 20 अगस्त को 1.98 करोड़ रुपये जमा कर दिए।

बाद में महिला ने 36 लाख रुपये और जमा कराने का झांसा दिया।1 सितंबर को निकासी का आवेदन करने पर महिला का नंबर बंद हो गया।तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। हालांकि इनवेस्ट की गई कुल राशि में से कुछ पैसा उनको मिल गया इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।