Katihar Crime: कटहल कैसे किलो है? मोल-भाव को लेकर हुआ विवाद, दुकानदार ने ग्राहक को मारा चाकू, डॉक्टर्स ने घायल को लगाए 20 टांके

Katihar Crime: कटहल का रेट पूछने पर दुकानदार ने ग्राहक को चाकू मार दिया।

दुकानदार ने ग्राहक को मारा चाकू- फोटो : Reporter

Katihar Crime: एक ग्राहक को सब्जी बेचने वाले से कटहल का भाव पूछना महंगा पड़ा है। कटहल का भाव पूछने पर दुकानदार इतना गुस्से में आ गया कि उसने ग्राहक पर चाकू से हमला कर दिया। मामला कटिहार से हैं, जहां  दुकानदार ने ग्राहक की पर जानलेवा हमला कर दिया है। 

कटिहार में कटहल का रेट पूछने पर दुकानदार ने ग्राहक को चाकू मार दिया। ग्राहक को आनन फानन में सदर अस्पताल मे इलाज के लिए लाया गया. डॉक्टर्स ने ग्राहक को बीस टाका लगाया है। पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट सब्जी मंडी से जुड़े इस घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि मोहम्मद जीशान कटहल के दाम दुकानदार से पूछा। इसके बाद दाम कम करने को लेकर दोनों मे कुछ बहस हो गया जिस पर आक्रोश मे आकर सब्जी बेचने वाले ने ग्राहक को धारदार हथियार से हमला कर  कर घायल कर दिया।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह