Bihar Crime: पलक झपकते ही जेवर गायब,चोर की शातिरपन से पुलिस हैरान, यहां छुपाया था चोरी का माल

Bihar Crime: "पलक झपकते ही डिबिया गायब" वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए एक शातिर चोर ने ज्वेलरी शॉप से सोने का नोज पिन उड़ाने की कोशिश की, लेकिन ...

Katihar Crime
पलक झपकते ही जेवर गायब- फोटो : Reporter

Bihar Crime: कटिहार नगर थाना क्षेत्र के पुराना बाटा चौक स्थित कुमार ज्वेलर्स में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। "पलक झपकते ही डिबिया गायब" वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए एक शातिर चोर ने ज्वेलरी शॉप से सोने का नोज पिन उड़ाने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार के सजग स्टाफ की तत्परता से उसकी यह चाल नाकाम हो गई और वह पकड़ा गया।

दुकानदार के अनुसार, मुरलीगंज का रहने वाला एक युवक उनकी दुकान पर नोज पिन खरीदने के बहाने आया। बातचीत के दौरान, जैसे ही दुकानदार कुछ क्षण के लिए व्यस्त हुए, उस शातिर चोर ने बड़ी सफाई से नोज पिन के डिब्बे में रखे सोने के नोज पिन को निकालकर उसकी जगह पीतल का कुछ नोज पिन रख दिया। इसके बाद, वह टोटो (ई-रिक्शा) वाले को किराया देने के बहाने दुकान से बाहर निकल गया।

जेवर दुकानदार को जल्द ही इस धोखाधड़ी का एहसास हो गया। उन्होंने तुरंत अपने स्टाफ को सतर्क किया, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए दुकान से बाहर निकले उस युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवक ने चोरी की बात कबूल कर ली और बताया कि उसने अपने एक साथी की मदद से चोरी किए गए सोने के नोज पिन को मिट्टी में गड्ढा खोदकर छुपा दिया है। स्टाफ ने तुरंत उस जगह पर पहुंचकर मिट्टी से नोज पिन बरामद कर लिया।

इसके बाद, दुकानदार ने तत्काल इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दे दी। पकड़े गए शातिर चोर ने अब अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है और आगे ऐसी गलती कभी नहीं करने की बात कह रहा है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस चोरी में उसका कोई और साथी भी शामिल था या नहीं। दुकानदार और उनके स्टाफ की सतर्कता ने एक बड़ी चोरी को विफल कर दिया, जिसकी इलाके में खूब चर्चा हो रही है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह