Bihar Crime: मिठाई दुकान में लोहे की रॉड से तोड़फोड़, दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात

Bihar Crime: दो दबंगों ने मिठाई की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, जिसकी पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।...

“दुकान बंद करो, वरना जान से मार देंगे”- फोटो : reporter

Bihar Crime: कटिहार जिले के सालमारी थाना क्षेत्र के अरिहाना पंचायत में दबंगई का मामला सामने आया है। शनिवार की शाम और रविवार दोपहर दो दबंगों ने मिठाई की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, जिसकी पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार, अरिहाना वार्ड संख्या-13 निवासी दुकानदार विजेंद्र साह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी गांव के ही राजेश यादव और पिंटू कुमार मंडल लोहे की रॉड लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उन्होंने धमकी दी, “दुकान बंद करो, वरना जान से मार देंगे।” इसके बाद दोनों दबंगों ने मिठाई और अन्य सामान को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दबंगों ने रविवार को भी पुनः दुकान पर आकर रॉड से हमला किया और दुकान को नुकसान पहुंचाया। लगातार धमकियों और हिंसक व्यवहार के चलते दुकानदार दहशत में हैं। खासकर दुर्गा पूजा के सीजन में हुई यह वारदात उन्हें आर्थिक रूप से भी भारी नुकसान पहुँचा रही है।

दुकानदार ने पूरे मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज के साथ थाना में आवेदन दिया है, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए प्रशासन से तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा कायम रह सके।

स्थानीय लोग कह रहे हैं कि ऐसे दबंगों के कारण छोटे व्यवसायियों का जीवन कठिन हो गया है और अगर प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो अपराधियों का हौसला बढ़ सकता है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह