Bihar News: खगड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ संदिग्ध अपराधी को किया गिरफ्तार
Bihar News: खगड़िया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Bihar News: बिहार के खगड़िया में आरक्षी अधीक्षक के दिशा निर्देश पर इन दिनों जिले भर के तमाम थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान लगातार चलाई जा रही है। इसी कड़ी में खगड़िया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस इस अभियान के तहत जिले में वर्षों से छुपे हुए अपराधी को गिरफ्तार कर रही है।
जानकारी अनुसार जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया निवासी प्रियांशु कुमार,पिता मंकेश्वर यादव को गुप्त सूचना के आधार पर मड़ैया पुलिस ने एक देसी कट्टा और तीन गोली के साथ मौके पर गिरफ्तार कर लिया। मड़ैया थाना अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर हम लोगों ने छापेमारी की। जिसमें अररिया के प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। प्रियांशु कुमार के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है इससे पहले भी अगर कोई आपराधिक इतिहास है उसके लिए जांच किया जा रहा है जांचोंप्रांत अग्रिम कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी चल रही है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट