Bihar Crime - कोढ़ा गैंग को रोकना हुआ मुश्किल, एक सप्ताह में तीन छिनतई को दिया अंजाम, अब एसपी कार्यालय के पास की चेन स्नेचिंग
bihar Crime - बिहार पुलिस कोढ़ा गैंग पर निगरानी रखने के लिए अलग सेल चला रही है। लेकिन इसके बाद भी कोढ़ा गैंग को रोकना मुश्किल हो रहा है। सिर्फ हाजीपुर में गैंग ने एक सप्ताह में तीन छीनतई को घटना को अंजाम दिया है।
Vaishali - हाजीपुर शहर में पुलिस की उदासीनता के कारण इन दिनों शहर में चैन स्नेचिंग का मामला बढ़ने लगा है। बीते एक सप्ताह में तीन चेन स्नेचिंग का मामला नगर थाना में पहुंचा है। जबकि, पुलिस की झंझट से बचने के लिए कई पीड़ित ने आवेदन देना भी मुनासिब नहीं समझा। सोमवार को नगर थाना क्षेत्र स्थित हथसारगंज अपने बच्चों को स्कूल लाने जा रही महिला के गले से बाइक सवार अपराधियों ने चेन झपट फरार हो गए।
घटना दिन के दोपहर 2:30 बजे की है। हाजीपुर उतरी अदलबारी निवासी संतोष कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी तोमर ने अपने बच्चों को स्कूल से लाने जा रही थी। ब्लू कलर के अपाचे बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने गले से सोने का चैन झपट्टा मारकर भाग निकले। हालांकि, पूरी घटनाक्रम वहां पास के लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। छिनतई हुए चेन की कीमत एक लाख रूपये बताई गई है।
छिनतई की पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक सवार अपराधी जो बाइक चला रहा था काले कलर का हेलमेट लगा रखा है। उसके पीछे बैठा अपराधी कंधे पर गमछा रखे हुए भागता हुआ दिखा है। चेन स्नेचिंग घटना के बाद महिला पुलिस को सूचना दिया, मगर पुलिस वहां नहीं पहुंची। तब महिला ने स्वयं सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकालकर अपने मोबाइल में ले लिया और नगर थाने पहुंचकर लिखित आवेदन दिया।
नगर थाना की पुलिस ने आवेदन लेकर स्नेचिंग गिरोह की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है। दोनों घटना के अंजाम देने की तरीका कोढा गैंग का दरअसल, नगर थाना क्षेत्र की यह सात दिनों के अंदर में दूसरी चेन स्नेचिंग की घटना है।
बीते 17 जुलाई को दोपहर में अपने रिश्तेदार के घर से डॉक्टर से दिखवाने टोटो से जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र बाइक सवार अपराधियों द्वारा झपट्टा मारकर भागने का सीसीटीवी मिला था। जानकारों ने बताया कि इन दोनों घटना के अंजाम देने की तरीके से चेन स्नेचिंग करने वाले गैग शायद कोढा गैंग फिर सक्रिय हो चुका है।
वहीं शहर के अंदर महिला से छिनतई की घटना को लेकर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। मंगल के दिन के बाद अपने कॉलेज से लौट रही महिला के साथ जिला के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के एंट्री पॉइंट पर अपराधियों ने महिला के गर्दन से सोने का चेन छीन कर फरार हो गया महिला के बारे में बताया गया कि महिला सोनपुर के रहर दियारा के रहने वाले रंजन कुमार की पत्नी इस स्मृति कुमारी उर्फ रूनी कुमारी के रूप में हुआ है वही चैन की कीमत 40000 बताए गए हैं।
वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पडताल करने में लग गई है तो आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार