नालंदा में जमीन कारोबारी की शादी से पहले मिली खौफनाक मौत, इलाके में आक्रोश
Nalanda News: सीएम के गृह जिले नालन्दा में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसका शव एक कुएं में फेंक दिया गया।

N4N डेस्क: बिहार में बढ़ते अपराध के बीच मुख्यमंत्री के गृह जिले नालन्दा में भी हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में जिले में एक कारोबारी की नृशंस हत्या का मामला प्रकाश में आने से हडकम्प मच गया है. मिली जनकारी के अनुसार मृतक जमीन के कारोबार से जुड़े थे और महिंद्रा एजेंसी भी चला रहे थे। इसी महीने यानी 24 मार्च को मृतक की सगाई की त्रिख तय की गई थी. लेकिन महज एक सप्ताह पहले कारोबारी की हत्या से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने राजगीर-गिरियक मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुट गई है।
घर से खाना खाकर निकले और ....
खुरेजी की इस वारदात के बाबत मिली जनकारी के अनुसार राजगीर में जमीन कारोबारी 32 वर्षीय नीरज उर्फ झुन्नु की उस वक्त गोली मार हत्या कर दी गई जब वो सोमवार की रात खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे. खाफी देर तक जब वो घर नहीं लौटे तो उनके घरवालों ने उनके मोबाइल पर कॉल किया तो रिंग हुआ और फिर कुछ देर बाद स्विच ऑफ हो गया। घबराए परिजन जब नीरज को ढूढ़ते मोहल्ले से बाहर निकलते तो एक कुएं के पास मृतक की चप्पल,खून के धब्बे और कारतूस पड़ा मिला। अनहोनी की आशंका से घबराए परिवारवालों ने जब कुएं में झांका गया, तो शरीर का कुछ हिस्सा और पैरों में बंधी ईंटें नजर आईं।
जांच में जुटी पुलिस
वही, घटना के बाबत राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि शव को कुएं से निकालने की कवयादा की गई साथ ही मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर कर साक्ष्य इकट्ठा किया गया है. हत्या के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी या जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। हत्या की वजह और आरोपियों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच और छानबीन की जा रही है।