Crime News: बर्थडे पार्टी बनी हैवानियत का अड्डा, नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर विधवा से रेप, किराएदार फरार!

Crime News: एक घिनौनी वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को तार-तार कर दिया है।...

बर्थडे पार्टी बनी हैवानियत का अड्डा- फोटो : meta

Crime News:एक घिनौनी वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को तार-तार कर दिया है। एक बेबस विधवा महिला ने अपने ही घर में किराए पर रहने वाले एक दरिंदे हेमंत प्रताप उर्फ राजन के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात और महीनों तक शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का सनसनीखेज मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी, जो लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आडिट भवन में कर्मचारी है, ने जन्मदिन की पार्टी के धोखे में उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई, बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया, और फिर शादी का झूठा वादा कर कई महीनों तक उसकी अस्मत लूटता रहा।

जन्मदिन की पार्टी का खौफनाक सच!

पीड़िता, जो अपनी सात साल की मासूम बेटी के साथ अपनी मां के घर में गुजर-बसर कर रही है, ने पुलिस को अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई। उसने बताया कि हेमंत प्रताप उर्फ राजन उसके मकान में किराएदार बनकर आया था और गोमतीनगर के आडिट भवन में नौकरी करता था। जुलाई 2024 में, हेमंत ने अपने जन्मदिन की पार्टी के बहाने उसे अपने कमरे पर बुलाया। वहां उसने कोल्डड्रिंक और केक में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसे पीते ही पीड़िता बेसुध हो गई। इसी बेहोशी की हालत में हेमंत ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

शादी का झांसा, पांच महीने का नरक!

इसके बाद, इस शैतान ने शादी का झूठा दिलासा देकर पीड़िता का लगभग पांच महीनों तक लगातार शारीरिक और मानसिक शोषण किया। इस दौरान जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो हेमंत ने उसे धोखे से दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। अपनी घिनौनी करतूतों को अंजाम देने के बाद, एक रात वह चुपचाप कमरे से अपना सारा सामान निकालकर फरार हो गया। जब पीड़िता ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो वह लगातार टालमटोल करने लगा।

आडिट भवन में गुंडई! धमकी और दुत्कार!

हार न मानते हुए पीड़िता अपनी मां के साथ हिम्मत जुटाकर आडिट भवन पहुंची और हेमंत से बात करने की कोशिश की। लेकिन वहां गेट पर मिले हेमंत ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने बात करने के बजाय पीड़िता और उसकी मां के साथ जमकर गाली-गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस भयावह अनुभव के बाद पीड़िता ने आखिरकार सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अपनी आपबीती सुनाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस का शिकंजा! आरोपी की तलाश जारी!

इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने इस जघन्य अपराध की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर हेमंत प्रताप उर्फ राजन के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात, शारीरिक व मानसिक शोषण और धमकी देने जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, और दरिंदे हेमंत को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।