Crime News:पुलिस कांस्टेबल की पत्नी रेशमा सैफी पर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज, शादी छिपाकर हड़पे 70 हजार रुपये
Crime News: छात्रवृत्ति घोटाले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने शादी की जानकारी छिपाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बीएड की छात्रवृत्ति हड़प ली।
Crime News:छात्रवृत्ति घोटाले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यूपी पुलिस के कांस्टेबल की पत्नी ने शादी की जानकारी छिपाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बीएड की छात्रवृत्ति हड़प ली। शिकायत और जांच के बाद मेरठ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शास्त्रीनगर निवासी एडवोकेट मोहम्मद शाहिद ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और एसएसपी मेरठ को शिकायत भेजी थी।आरोप था कि रेशमा सैफी, निवासी नंगलाताशी कंकरखेड़ा, ने 2022 में इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज, मेरठ में बीएड में दाखिला लिया।
उसने पिता के आय प्रमाण पत्र लगाकर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया और 70 हजार रुपये की रकम प्राप्त कर ली।
जांच में सामने आया कि 15 सितंबर 2022 को रेशमा का निकाह मोहम्मद आरिफ से हो चुका था, जो मुजफ्फरनगर के खेड़ी-सराय का निवासी है और वर्तमान में यूपी पुलिस में कांस्टेबल है।
नियमानुसार, शादी के बाद छात्रवृत्ति के लिए पति की आय के आधार पर आवेदन करना अनिवार्य होता है।लेकिन रेशमा ने इस तथ्य को छिपाते हुए पिता का आय प्रमाण पत्र लगाया और सरकार से धोखाधड़ी कर रकम हासिल कर ली।
एडवोकेट मोहम्मद शाहिद ने अपनी शिकायत के साथ निकाहनामा और अन्य प्रमाण भी संलग्न किए थे।इन दस्तावेजों के सत्यापन के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने माना कि छात्रवृत्ति गलत तरीके से ली गई है।
इसके बाद मेरठ कोतवाली पुलिस ने रेशमा सैफी के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज के इस्तेमाल की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।